चारा घोटाला : दुमका ट्रेजरी से जुड़े दूसरे केस में इन पर फैसला आज

रांची : चारा घोटाले में दुमका कोषागार से अवैध निकासी से दूसरे मामले (आरसी 45ए/96) में फैसला सोमवार को सुनाया जायेगा. यह मामला दुमका कोषागार से करीब 34 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. निकासी वर्ष 1991 और 1995- 96 के बीच हुई थी. इसमें 72 आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 7:26 AM
रांची : चारा घोटाले में दुमका कोषागार से अवैध निकासी से दूसरे मामले (आरसी 45ए/96) में फैसला सोमवार को सुनाया जायेगा. यह मामला दुमका कोषागार से करीब 34 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है.
निकासी वर्ष 1991 और 1995- 96 के बीच हुई थी. इसमें 72 आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में कोई भी राजनेता नहीं जुड़ा है. सभी आरोपित पशुपालन विभाग के पदाधिकारी और आपूर्तिकर्ता हैं. सुनवाई के दौरान अदालत में 60 आरोपितों के खिलाफ चार्ज फ्रेम किया गया था. ट्रायल के दौरान 14 अभियुक्तों का निधन हो गया और दो अभियुक्तों ने अपराध स्वीकार कर लिया था.
एक आरोपित फरार हैं. एक का मामला हाईकोर्ट से क्वैश हो गया था. ट्रायल फेस कर रहे 42 अभियुक्तों में 16 पशुपालन विभाग के पदाधिकारी और डॉक्टर हैं. अभियुक्तों के खिलाफ 12 अक्तूबर, 2001 को अदालत में चार्जशीट दाखिल किया गया था. 24 जुलाई, 2004 को अदालत में चार्जफ्रेम हुआ था.
मामले में सीबीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिवकुमार काका पैरवी कर रहे हैं. सीबीआई की ओर से अदालत में 197 लोगों की गवाही दर्ज की गयी जबकि बचाव पक्ष की ओर से तीन गवाही करायी गयी थी.
इन पर आना है फैसला
अजीत कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा, अरुण कुमार, अजीत कुमार वर्मा, विमल कांत दास, विनय झा, विनोद कुमार झा, दयानंद कश्यप, दिनेश कुमार सिन्हा, फ्रेडी केरकेट्टा, दिनेश्वर प्रसाद शर्मा, गोपीनाथ दास हरेंद्र नाथ वर्मा, हरीश चंद्र अग्रवाल, हरीश खन्ना, कृष्ण कुमार प्रसाद, कृष्ण मुरारी, लालमोहन प्रसाद, मनोरंजन प्रसाद, मनोज कुमार श्रीवास्तव, मोहिंदर सिंह बेदी, मधु मेहता, नंदकिशोर प्रसाद, ओमप्रकाश दिवाकर, पंकज मोहन भोई, पितांबर झा, प्रकाश कुमार लाल, रघुनंदन प्रसाद, राधा मोहन मंडल, राकेश कुमार अग्रवाल, राम अवतार शर्मा, रवि कुमार सिन्हा, राकेश गांधी उर्फ सुनील गांधी, राजन मेहता, शशि कुमार सिन्हा, सर्वेंद्र कुमार दास, संजय शंकर, संजय अग्रवाल, सुनील कुमार सिन्हा, सुशील कुमार सिन्हा, सरस्वतीचंद्र और त्रिपुरारि मोहन प्रसाद.