रांची : मुठभेड़ में हुआ घायल, पकड़ा गया मोस्ट वांटेड अपराधी रोपना

चान्हो/ कुडू : कुख्यात अपराधी रोपना उरांव चान्हो में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस की एक गोली पंजरे में लग कर निकल गयी है. घटनास्थल से लूट की बाइक, केन बेम, देसी कारबाइन व नाइन एमएम का पिस्टल बरामद किया गया. उसके खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 7:11 AM
चान्हो/ कुडू : कुख्यात अपराधी रोपना उरांव चान्हो में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस की एक गोली पंजरे में लग कर निकल गयी है. घटनास्थल से लूट की बाइक, केन बेम, देसी कारबाइन व नाइन एमएम का पिस्टल बरामद किया गया.
उसके खिलाफ रांची के चान्हो व नरकोपी थाना में नौ और लोहरदगा के कुडू थाना में दो केस दर्ज हैं. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को सूचना मिली की रोपना चान्हो के सिंदवार टोली स्थित घर आनेवाला है. इस सूचना के बाद चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार रविवार सुबह सात बजे उसे गिरफ्तार करने सिंदवार टोली पहुंचे, उसी वक्त रोपना भी वहां से गुजर रहा था.
पुलिस ने जब उसे रुकने को कहा, तो वह बाइक छोड़ कर भागने लगा. भागने के दौरान ही उसने पुलिस पर दो केन बम फेंका और कार्बाइन व पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. केन बम विस्फोट से बाल बाल बची चान्हो पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलायी, जिससे रोपना उरांव घायल हो गया.
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बम निरोधक दस्ते की टीम ने बाइक पर बंधे बम को डिफ्यूज किया. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि शीघ्र पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करूंगा.
जमानत पर निकलने के बाद साले को मार डाला
रोपना उरांव चान्हो थाना में 15 मार्च, 2017 को आम्स$ एक्ट मामले में जेल गया था. कुछ माह बाद इस केस में जमानत पर बाहर निकला था. 14 जनवरी 2018 को उसने महुआटोली में अपने सगे साले मुन्ना उरांव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद गला भी रेत दिया था.
मुन्ना का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने रोपना की पत्नी का मोबाइल नंबर उसे नहीं दिया था. रोपना की पत्नी फूलमनी उसके प्रताड़ना से तंग आकर चार साल पहले पटना चली गयी थी. वह ईंट भट्ठे में मजदूरी कर अपने बच्चों के साथ रहती है. उसने फरारी के दौरान ही चान्हो और नरकाेपी थाना क्षेत्र में एक- एक घटना को अंजाम दिया. वह दिनदहाड़े हथियार व बम लेकर घूमता था. इस कारण व्यवसायी, ठेकेदार उससे डरते थे..
वर्जन
पुलिस टीम ने बेहतर काम किया है. टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को डीजीपी पुरस्कृत करेंगे. कोई अपराधी नहीं बच पायेगा. सभी को चिह्नित कर लिया गया है.
कुलदीप द्विवेदी, एसएसपी, रांची