राज्यसभा क्रॉस वोटिंग : भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव को पार्टी से किया गया पदमुक्त

रांची : राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग मामले को लेकर भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव को पार्टी के पदों से पदमुक्त कर दिया गया है. राजकुमार यादव गिरिडीह के धनवार विधानसभा क्षेत्र से विधायक है. पार्टी के अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी देते हुए भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने बताया कि विधायक राजकुमार यादव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 3, 2018 7:58 PM

रांची : राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग मामले को लेकर भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव को पार्टी के पदों से पदमुक्त कर दिया गया है. राजकुमार यादव गिरिडीह के धनवार विधानसभा क्षेत्र से विधायक है. पार्टी के अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानकारी देते हुए भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने बताया कि विधायक राजकुमार यादव पर राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने का आरोप लगा है. इसलिए इस पूरे मामले की जांच पार्टी की सेंट्रल कमेटी करेगी. जांच पूरी होने तक विधायक राजकुमार यादव पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त रहेंगे.

राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने बताया कि आरोप बहुत गंभीर है. इसलिए पार्टी इसे काफी गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का जिम्मा पार्टी सेंट्रल कमेटी को सौंप दी है. बता दें कि जेवीएम विधायक प्रकाश राम ने जहां बीजेपी के पक्ष में वोट डाला, वही माले विधायक राजकुमार यादव का वोट तकनीकी कारणों से रद्द हो गया था. राजकुमार यादव पर बीजेपी प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version