झारखंड राज्यसभा : दूसरे सीट के लिए भाजपा से प्रदीप संथालिया होंगे उम्मीदवार

रांची : झारखंड से दूसरे सीट के लिए भाजपा ने प्रदीप संथालिया को राज्यसभा चुनाव में उतारने का फैसला लिया है. कल से ही चल रहे कयासों पर आज विराम लग गया. प्रदीप कुमार संथालिया धनबाद के बड़े कारोबारी हैं और मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं. बता दें कि कल देर रात भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 11:28 AM

रांची : झारखंड से दूसरे सीट के लिए भाजपा ने प्रदीप संथालिया को राज्यसभा चुनाव में उतारने का फैसला लिया है. कल से ही चल रहे कयासों पर आज विराम लग गया. प्रदीप कुमार संथालिया धनबाद के बड़े कारोबारी हैं और मेयर का चुनाव भी लड़ चुके हैं. बता दें कि कल देर रात भाजपा ने समीर उरांव के नाम की घोषणा की थी. वहीं कांग्रेस ने धीरज साहू को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था.

प्रदीप संथालिया को उम्मीदवार बनाये जाने से रोचक हुआ चुनाव

प्रदीप संथालिया के नाम की घोषणा के साथ ही झारखंड में राज्यसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया है. भाजपा के पहले सीट का चुनाव जीतने के बाद 20 वोट बच रहे हैं. भाजपा को प्रदीप संथालिया को जीताने के लिए सात वोट की जरूरत होगी. बीजेपी की नजर यूपीए की कमजोर कड़ी पर है. वहीं अंदरूनी सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक गीता कोड़ा, एनोस एक्का और भानु प्रताप शाही भाजपा को वोट दे सकते हैं.