झारखंड : 16 अप्रैल को होंगे नगर निकायों के चुनाव, गजट अधिसूचना हुई जारी, जानें कहां-कहां होंगे चुनाव
रांची : झारखंड के 34 नगर निकायों में 16 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होगा. राज्यपाल की मंजूरी के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के हस्ताक्षर से बुधवार को तिथि की गजट अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इसका विस्तृत […]
रांची : झारखंड के 34 नगर निकायों में 16 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होगा. राज्यपाल की मंजूरी के बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के हस्ताक्षर से बुधवार को तिथि की गजट अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जायेगा. निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही राज्य के शहरी क्षेत्रों में अचार संहिता लागू हो जायेगी.
क्या है अधिसूचना में : विभाग की ओर से जारी गजट अधिसूचना में कहा गया है कि 34 नगर निकायों का पांच वर्ष का कार्यकाल मई 2018 में समाप्त हो रहा है. कार्यकाल समाप्ति के पूर्व झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 16(5) के उपबंधों के अधीन इन नगरपालिकाओं को गठित करने के लिए अाम निर्वाचन कराया जाना आवश्यक है.
झारखंड के राज्यपाल 34 नगर निकायों के निर्वाचन क्षेत्र के मतदातागण से यह अपेक्षा करते हैं कि वे उक्त अधिनियम व उसके तहत बनी नियमावली के उपबंधों के अनुसार एक चरण में उक्त निर्वाचन क्षेत्र/प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र से दिनांक 16.4.2018 को पदाधारियों को निर्वाचित कर दें.
10 से 12 तक अधिसूचना संभव
संभावना जतायी जा रही है कि 10 से 12 मार्च के बीच निर्वाचन आयोग अधिसूचना जारी कर सकता है. 31 मार्च तक नामांकन व नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. इसके बाद उम्मीदवारों को प्रचार के लिए 15 दिनों का समय मिलेगा. मतगणना 20 अप्रैल को संभावित है.
पहली बार दलीय आधार पर होगा चुनाव
राज्य सरकार ने नगर निगमों में मेयर व डिप्टी मेयर तथा नगर परिषद और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव दलीय अाधार पर कराने का फैसला िलया है. स्वतंत्र उम्मीदवार भी चुनाव लड़ सकते हैं.
कहां-कहां होंगे चुनाव
नगर निगम : रांची, हजारीबाग, मेदिनीनगर, गिरिडीह, आदित्यपुर
नगर परिषद : चतरा, लोहरदगा,गुमला, सिमडेगा, गढ़वा, रामगढ़, फुसरो,गोड्डा, दुमका, मधुपुर, चिरकुंडा, मिहिजाम, पाकुड़, साहेबगंज, चाईबासा, कपाली
नगर पंचायत : बुंडू, खूंटी, हुसैनाबाद, छतरपुर, लातेहार, नगरउंटारी, डोमचांच, बासुकीनाथ, जामताड़ा, बरहरवा, राजमहल, सरायकेला व चकुलिया.
अन्य
झुमरीतिलैया नगर परिषद
(वर्ग -ख) के अध्यक्ष का पद
विश्रामपुर नगर परिषद
(वर्ग-ख) के वार्ड संख्या-04,
देवघर नगर निगम
के वार्ड संख्या-25
धनबाद नगर निगम
के वार्ड नंबर-31 एवं 40
