चारा घोटाला : जगन्नाथ मिश्र को मिली प्रोविजनल बेल

रांची : चारा घोटाला मामले में पांच साल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को प्रोविजनल बेल पर रिहा किया गया है. स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने बेल मांगी थी. उन्हें इलाज के लिए रिहा किया गया है. कोर्ट ने 25 25 हजार के दो निजी मुचलके पर उन्हें बेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 2:01 PM

रांची : चारा घोटाला मामले में पांच साल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को प्रोविजनल बेल पर रिहा किया गया है. स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने बेल मांगी थी. उन्हें इलाज के लिए रिहा किया गया है. कोर्ट ने 25 25 हजार के दो निजी मुचलके पर उन्हें बेल दी है.

बेल के लिए दिये गये आवेदन में दिया गया है कि इन्हें ब्लड कैंसर है. इनका इलाज गुड़गांव के मेदंता में चल रहा है. 15 फरवरी को उन्हें कीमोथेरेपी के लिये जाना है . तिथि पहले से तय थी निर्धारित थी. इसलिए उन्हें प्रोविजनल बेल दी गयी है.

1996 में हुआ चारा घोटाले का खुलासा
अविभाजित बिहार सरकार में 1996 में 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले का खुलासा हुआ. वर्ष 2000 में बिहार से अलग कर झारखंड राज्य के गठन के बाद 61 में से 39 मामले नये राज्य हस्तांतरित कर दिया गया. मामले में 20 ट्रकों पर भरे दस्तावेज थे.