झारखंड : …..जब रांची जिला पुलिस के एक आरक्षी ने कहा, लो मैंने भी लटका लिया सांप

रांची : जिला पुलिस के एक आरक्षी विनय झा ने भी अपने गले में सांप लटका लिया. इन्होंने सांप लटकायी कई तस्वीरें अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट की है. वह शिवरात्रि की ड्यूटी पर तैनात था. फेसबुक पर लिखे पोस्ट में आरक्षी ने लिखा है कि उन्होंने शिव के गहने को गले में धारण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 8:08 AM
रांची : जिला पुलिस के एक आरक्षी विनय झा ने भी अपने गले में सांप लटका लिया. इन्होंने सांप लटकायी कई तस्वीरें अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट की है. वह शिवरात्रि की ड्यूटी पर तैनात था. फेसबुक पर लिखे पोस्ट में आरक्षी ने लिखा है कि उन्होंने शिव के गहने को गले में धारण किया है. ज्ञात हो कि 14 फरवरी को झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय के गले में सांप लटकी तस्वीर प्रभात खबर में छपी थी. उसके बाद इस सिपाही की तसवीर चर्चा में है.