रघुवर दास ने कहा : पंक्चर साटने, केले बेचने के लिए बच्चे पैदा न करें, समृद्ध राज्य के लिए जनसंख्या नियंत्रित रखें

रांची : ‘राज्य को समृद्ध बनाना है, विकसित बनाना है, तो जनसंख्या को नियंत्रित रखें. सरकार हर काम में आपकी मदद करती है. जनसंख्या बढ़ाने में कोई मदद नहीं करती. फिर भी आबादी बढ़ रही है. बढ़ती आबादी बीमारियों की वजह है. रोग बढ़ते हैं, तो समस्याएं बढ़ती हैं. इसलिए आबादी को नियंत्रण में रखें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 2:23 PM

रांची : ‘राज्य को समृद्ध बनाना है, विकसित बनाना है, तो जनसंख्या को नियंत्रित रखें. सरकार हर काम में आपकी मदद करती है. जनसंख्या बढ़ाने में कोई मदद नहीं करती. फिर भी आबादी बढ़ रही है. बढ़ती आबादी बीमारियों की वजह है. रोग बढ़ते हैं, तो समस्याएं बढ़ती हैं. इसलिए आबादी को नियंत्रण में रखें. स्कूटर की दुकानों में पंचर बनाने और केले बेचने के लिए बच्चे पैदा न करें. उतने ही बच्चे पैदा करें, जिन्हें आप अच्छी तालीम दे सकें. जिनकी आप अच्छी परवरिश कर सकें. बढ़ती जनसंख्या की वजह से व्यवस्था फेल हो जाती है, बजट फेल हो जाते हैं.’

ये बातें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को राजधानी रांची के सर्कुलर रोड स्थित ओल्ड जेल के पीछे बने पार्क में आयोजित 243.60 करोड़ रुपये की नगर विकास एवं आवास विभाग की 9 परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में कहीं. कार्यक्रम का आयोजन कचहरी से कांटाटोली तक की सड़क को स्मार्ट रोड बनाने और इस्लाम नगर के 444 विस्थापितों के लिए बनने वाले 1 BHK फ्लैट परियोजना समेत देवघर, बासुकीनाथ, मेदिनीनगर, चास, हजारीबाग एवं गिरिडीह की अलग-अलग परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए किया गया था.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब के नाम पर 70 साल तक देशमें राजनीति हुई, लेकिन गरीबी नहीं मिटी. रघुवर दास ने कहा कि हर धर्म, हर जाति, हर पंथ के लोग गरीब होते हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने गरीबी मिटाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करती. वोट बैंक की राजनीति नहीं करती.

सीएम ने कहा कि उन्हें यह कतई मंजूर नहीं कि झारखंड में कोई व्यक्ति बेघर हो, बेरोजगार हो या उसे बीमारी की स्थिति में दवा उपलब्ध न हो. उन्होंने शिक्षा और कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि आप कुशल श्रमिक बनेंगे, तो आपकी हर जगह कद्र होगी. सीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सऊदी अरब जाते हैं. यदि वे यहां से ट्रेंड होकर जायेंगे, तो वहां उन्हें कई गुना अधिक कमाई करने का अवसर मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि झारखंड एक खुशहा, समृद्ध और देश का श्रेष्ठ राज्य बने. इसके लिए शोषित, वंचित लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना होगा. शहर और राज्य में अमन-शांति के लिए असामाजिक तत्वों को उनकी साजिशों में कामयाब होने से रोकना होगा. इस दिशा में समाज के लोगों को पहल करनी होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में विकास हो रहा है. सरकार समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपना देखा है कि वर्ष 2022 तक देश का कोई गरीब बेघर न रहे. झारखंड सरकार वर्ष 2020 में इस लक्ष्य को हासिल करने की कोशिशों में जुटी है. हर जिला में मकान बनाये जा रहे हैं. सिर्फ रांची में 20,000 घर बनाये जा रहे हैं. पूरे राज्य में करीब 1-1.5 लाख मकान बनाये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : रांची : आज सीएम करेंगे राजभवन-कांटाटोली स्मार्ट रोड समेत नौ योजनाओं का शिलान्यास

‘रघुवर दास जिंदाबाद’ के नारों के बीच सीएम ने कहा कि वर्ष 2022 तक झारखंड के हर घर में पाईपलाईन के जरिये शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. इस्लामनगर में 444 लोगों को जो फ्लैट बनाकर दिये जायेंगे, वे बिजली, पानी समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं से लैस होंगे. सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड के गांव भी शहरों से कम नहीं होंगे.

हम लोगों का घर उजाड़ते नहीं, बसाते हैं : सीपी सिंह

नगर विकास एवं आवास मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबों को उजाड़ा, जबकि रघुवर दास की सरकार उन्हें बसा रही है. किसी को उजाड़ने से पहले उन्हें यह सरकार बसाती है. उन्होंने कहा कि झारखंड की सवा तीन करोड़ की आबादी को सम्मान के साथ जीने, रहने और आजीविका उपार्जन का अधिकार है. उन्होंने कहा कि आज की राजनीति बदल गयी है. लोग घर के लोगों को उजाड़ देते हैं, लेकिन विदेशों से आये लोगों, रोहिंग्या को बसाने की वकालत करते हैं.

श्री सिंह ने कहा, ‘बाहर से आने वाले हमारे यहां शरणार्थी हो सकते हैं, घुसपैठिये हो सकते हैं. हमारे भाई नहीं हो सकते. भारत के प्रति समर्पित लोगों को सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है. हम इसका प्रयास करते रहेंगे.’ उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, जहां यह कार्यक्रम हो रहा है, गरीब लोग यहां झोपड़ियां बनाकर रहते थे. सरकार ने उन्हें पक्का मकान बनाकर देने का फैसला किया है. बिना उन्हें उजाड़े. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के 400 कुष्ठ रोगियों के लिए मकान बनाये जा रहे हैं. रांची के एचईसी और निवारणपुर के कुष्ठ रोगियों के लिए भी एचईसी में मकान बनाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें : जून तक 18000 शिक्षकों की होगी बहाली : सीएम

सीपी सिंह ने कहा कि जमशेदपुर में एक विधायक ने बड़े भू-भाग पर वर्षों से कब्जा कर रखा था. सरकार ने उसे कब्जा से मुक्त कराकर वहां कन्वेंशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया है. नगर विकास मंत्री ने कहा कि जल्द ही जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर में सीवरेज, ड्रेनेज परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.

झारखंड में हर दिन बन रहे हैं 100 मकान : अरुण कुमार सिंह

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि सभी लोगों को आवास उपलब्ध कराने के सरकार के लक्ष्य को वर्ष 2020 तक हासिल कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 35,000 आवास का निर्माण हो चुका है. राज्य में हर दिन 100 घर बन रहे हैं. एक लाख मकानों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. अरुण कुमार ने कहा कि झारखंड के सभी शहर खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित हो चुके हैं. उन्होंने विभाग की कई और परियोजनाओं का भी जिक्र किया.

समारोह को रांची की मेयर आशा लकड़ा, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद कमाल खान ने भी संबोधित किया.