Political news : 11 वर्षों में मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल रही : झामुमो

झामुमो ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश के लिए विपदा बनकर आयी है एनडीए सरकार.

By RAJIV KUMAR | June 11, 2025 1:02 AM

रांची.

झामुमो ने कहा कि 11 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार की 111 विफलताएं हैं. हर क्षेत्र में यह सरकार विफल रही है. झामुमो महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में यह सरकार देश के लोगों के लिए विपदा बनकर आयी है. बहुत हो गया मोदी सरकार. अब देश की जनता को यह सरकार नहीं चाहिए. 2029 में हम इसी नारे के साथ चुनाव में जायेंगे. हालांकि, यह सरकार 2026-27 में खुद गिर जायेगी. श्री भट्टाचार्य ने केंद्र की विफलताएं गिनाते हुए कहा कि 2016 में देश में इस सरकार की पहली विपदा नोटबंदी के रूप में आयी. सैकड़ों लोगों ने बैंक में कतार लगाकर जान गवां दी. देश में एमएसएमइ बंदी के कगार पर पहुंच गये. 2014 से पहले जीडीपी में एमएसएमी का योगदान 16 प्रतिशत था, आज घटकर सात प्रतिशत हो गया है. इस सरकार ने युवाओं से रोजगार के मौके छीन लिये. 2014 से पहले बेरोजगारी दर 5.5 प्रतिशत थी, आज बढ़कर 9.6 प्रतिशत हो गयी.

भाजपा के लोग भारतीय सैनिक के पराक्रम पर भी राजनीति करते हैं

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि 11 साल पहले अदाणी ग्रुप का नेटवर्थ 44 हजार करोड़ था, आज बढ़कर 5.866 लाख डॉलर हो गया. यानी 217 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद इजराइल छोड़ कर कोई देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ. भाजपा के लोग भारतीय सैनिक के पराक्रम पर भी राजनीति करते हैं. यह सरकार घपले-घोटाले वाली रही है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार से देश का युवा, महिला, किसान, मजदूर, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, व्यवसायी हर वर्ग जवाब मांग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है