EXIT POLL पर बोले सरयू राय : कई भ्रम टूट गये, सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा, कांग्रेस के लिए जनता में अविश्वास

रांची : झारखंड के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद आये एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा है कि इससे कई भ्रम टूट गये हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि गुजरात की जनता को प्रधानमंत्री पर बहुत भरोसा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2017 7:51 AM

रांची : झारखंड के खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद आये एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा है कि इससे कई भ्रम टूट गये हैं. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि गुजरात की जनता को प्रधानमंत्री पर बहुत भरोसा है. इसके लिए श्री राय ने गुजरात की जनता को धन्यवाद कहा.

इसे भी पढ़ें : Coal Scam : मधु कोड़ा को अब 16 दिसंबर को सुनायी जायेगी सजा, कोड़ा के वकील ने कोर्ट में दी यह दलील

सरयू राय ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि भाजपा सरकार पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. वहीं, कांग्रेस के प्रति लोगों में अविश्वास लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि विकास परक राजनीति और शासन पर जनता ने मुहर लगा दी है.

इसे भी पढ़ें : Hazaribagh : 1602 हॉकरों को मिला पहचान पत्र, जयंत सिन्हा बोले : सबको स्थायी दुकान दिलायेंगे

उन्होंने कहा, ‘एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समन्वित प्रयास ने गुजरात में पनप रही जातिवादी और राष्ट्र विरोधीताकतों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. इसका राष्ट्रव्यापी प्रभाव होगा.’

Next Article

Exit mobile version