मेयर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिया निर्देश शहर से ब्राइट कंपनी का होर्डिंग हटायें

रांची: मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ) व वार्ड संख्या 50 की निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने शनिवार की रात से ही शहर में पोल पर ब्राइट कंपनी द्वारा लगाये गये विज्ञापन पट्ट काे हटाये का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरियातू व रातू रोड को छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 8:26 AM
रांची: मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ) व वार्ड संख्या 50 की निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने शनिवार की रात से ही शहर में पोल पर ब्राइट कंपनी द्वारा लगाये गये विज्ञापन पट्ट काे हटाये का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरियातू व रातू रोड को छोड़ कर अन्य जगहों पर लगाये गये विज्ञापन पट्ट को शीघ्र हटायें. मेयर ने कहा कि मैंने पूर्व में निरीक्षण के दौरान ब्राइट कंपनी के विज्ञापन को हटाने का आग्रह किया था, लेकिन अभी तक विज्ञापन पट्ट को नहीं हटाया गया है. इससे निगम कर्मचारियों की गलत मंशा जाहिर होती है. लगता है निगम के अधिकारी कंपनी को संरक्षण दिये हुए हैं.

मेयर ने कहा कि बिना टेंडर प्रक्रिया के ही मेसर्स ब्राइट न्यून साइन कंपनी के काम को दो माह का विस्तार दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी काम को देश के किसी भी भाग में बिना टेंडर के नहीं दिया जाता है, लेकिन ब्राइट न्यून कंपनी को सारे नियमों को ताक पर रख कर काम दिया गया है.

अगर कंपनी को काम ही देना था, तो बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लाना जाना चाहिए था. इसके बाद सहमति बनने पर काम का विस्तार दिया जाता. उन्होंने बाजार शाखा प्रभारी संदीप कुमार कर्ण को गलत कार्य को बढ़ावा देने के लिए शाखा से हटाने का आदेश भी दिया.

काम नहीं करने वालों को तत्काल हटायें
मेयर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी कर्मचारी झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 व झारखंड म्यूनिसिपल एकाउंट एक्ट के तहत कार्य नहीं करते हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाये. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से अपील की है कि अगर कोई भी निगम का कर्मचारी लाभ दिलाने के लिए पैसे की मांग करता है, तो इसकी शिकायत करें. शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा.