रांची : भारत रत्न एमएस सुबलक्ष्मी पर आधारित सात दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कुरई ओनरम इलई सोमवार को ऑड्रे हाउस में शुरू हुआ. श्रीमती सुबलक्ष्मी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदर्शनी में उनकी जीवनी और उपलब्धियों पर चित्र प्रदर्शित किये गये हैं. नगर विकास और आवास विभाग मंत्री सीपी सिंह ने चित्र प्रदर्शनी की शुरुआत की.
उन्होंने श्रीमती सुबलक्ष्मी को कर्नाटक संगीत का महान गायक बताया. प्रदर्शनी में श्रीमती सुबलक्ष्मी के पारिवारिक जीवन, गुरु का सान्निध्य, बेटी के साथ संगत और अन्य जानकारियां दी गयी हैं.
चेन्नई, नयी दिल्ली के बाद रांची में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र की रांची शाखा की तरफ से यह प्रदर्शनी आयोजित की गयी है. आठ दिसंबर को प्रदर्शनी परिसर में कर्नाटक म्यूजिक पर कंसर्ट भी आयोजित किया जायेगा. केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ बच्चन कुमार ने कहा कि कला संस्कृति मंत्रालय की तरफ से देश भर में एमएस सुबलक्ष्मी के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है.
इस अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय, पत्रकारिता विभाग की पूर्व निदेशक और साहित्यकार डॉ ऋता शुक्ला, राकेश पांडेय समेत अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे. प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक प्रदर्शनी आम लोगों के लिए खुली रहेगी.