अलबर्ट एक्का की पुण्यतिथि आज: अलबर्ट एक्का को खेत जोतना और हॉकी खेलना था पसंद
गुमला: शहीद अलबर्ट एक्का पढ़ाई में जरूर कमजोर थे, लेकिन खेल में वे आगे रहते थे. उनका पसंदीदा खेल हॉकी था. उस जमाने में घर में बनाये गये हॉकी स्टीक व कपड़ा बांध कर बनाये गये गेंद से वे हॉकी खेलते थे. इतना ही नहीं, खेती-बारी में वे पूरा समय देते थे. हल चलाना व […]
शहीद लांस नायक अलबर्ट एक्का के इन्हीं शौकों के बारे में उनकी पत्नी बलमदीना एक्का ने कुछ यादें साझा की. शनिवार को आधा घंटे की बातचीत में बलमदीना ने कई पुरानी व नयी बातों को याद किया. 82 वर्षीय बलमदीना ठीक ढंग से हिंदी बोल नहीं पाती. वह नागपुरी सादरी भाषा में बात करती हैं.
बलमदीना ने कहा कि उनका पति अलबर्ट हॉकी खेल में सबसे आगे थे. उनका शरीर भी मजबूत था. हॉकी खेल के अलावा चिड़िया मारने का भी शौक था. गांव में जब फुर्सत का क्षण मिलता था, तो सभी दोस्त चिड़िया मारने जंगल जाते थे. खेत में जब धान तैयार हो जाता था, उस समय पक्षी धान चुगने आते थे. फसल को बचाने के लिए अलबर्ट खेतों की निगरानी किया करते थे. बचपन से ही वह सेना में जाने की बात करते थे. वह सेना में गये. दुश्मनों का छक्का छुड़ाते हुए शहीद हुए. आज पूरा देश उसे नमन करता है. मुझे गर्व है कि वे मेरे पति थे. सेना में रहते हुए वे जब भी छुट्टी के दौरान आते थे, हॉकी जरूर खेलते थे. खेत भी जोतते थे.
