झारखंड : झामुमो की सरकार बनी, तो कई भाजपा नेता जायेंगे जेल : हेमंत

झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले हेमंत साहेबगंज/रांची : 2019 में झारखंड में अगर झामुमो की सरकार बनी, तो भाजपा के कई मंत्री जेल जायेंगे. यह बात झामुमो के हेमंत सोरेन ने कही. श्री सोरेन गुरुवार को यहां आयोजित झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 2019 में यहां भाजपा मुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 6:53 AM
झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले हेमंत
साहेबगंज/रांची : 2019 में झारखंड में अगर झामुमो की सरकार बनी, तो भाजपा के कई मंत्री जेल जायेंगे. यह बात झामुमो के हेमंत सोरेन ने कही. श्री सोरेन गुरुवार को यहां आयोजित झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि 2019 में यहां भाजपा मुक्त सरकार बनायेंगे. यह सरकार शौचालय व गैस चूल्हा के पीछे परेशान है. गरीबों को पेंशन नहीं मिल रही है. शिक्षकों की कमी है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान न देकर शराब बेचने में लगी है.
उन्होंने कहा कि राज्य में भूख से गरीबों की जान जा रही है. सरकार इस ओर कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रही है. सरकार के तानाशाही रवैये के कारण आज राज्य के युवा पलायन कर रहे हैं. मूलवासियों की हजारों एकड़ जमीन को अवैध जमाबंदी बता कर कंपनियों को बेच रही है.
वहीं राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सरकार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का काम कर राज्य के आदिवासी तथा गैर आदिवासी को लड़ाने का काम किया. भाजपा सरकार के राज में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मिशन 2019 के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा सभी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर पार्टी को सशक्त करने में जुट गया है.