रिम्स के डॉक्टरों ने बुद्धदेव महतो को दी नयी जिंदगी

रांची. हजारीबाग निवासी 21 वर्षीय बुद्धदेव महतो को रिम्स में नयी जिंदगी मिली है. उसके गले की मुख्य धमनी में सूजन हो गया था,जिसके कारण मस्तिष्क को सप्लाई होने वाला खून अवरुद्ध हो गया था. ... सर्जरी विभाग के डॉ आरएस शर्मा एवं कार्डियेक एंड वास्कुलर सर्जन डॉ राकेश चौधरी की देखरेख में मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 7:39 AM
रांची. हजारीबाग निवासी 21 वर्षीय बुद्धदेव महतो को रिम्स में नयी जिंदगी मिली है. उसके गले की मुख्य धमनी में सूजन हो गया था,जिसके कारण मस्तिष्क को सप्लाई होने वाला खून अवरुद्ध हो गया था.

सर्जरी विभाग के डॉ आरएस शर्मा एवं कार्डियेक एंड वास्कुलर सर्जन डॉ राकेश चौधरी की देखरेख में मंगलवार को आॅपरेशन किया गया. डॉ चाैधरी ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति में सुधार हो रहा है. उसे यह समस्या करीब आठ साल से थी, जिसके कारण बायीं आंख की रोशनी धीरे-धीरे समाप्त होने लगी थी. इसके आलावा सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उसे एक-दो दिनों में छुट्टी दे दी जायेगी. ऑपरेशन में डॉ आसिफ, डॉ ब्रजेश एवं डॉ आलोक दुबे भी शमिल थे.