एमएसएमइ सेक्टर को भी सहयोग करे बैंक : पाेद्दार
रांची : किसी भी उद्योग के लिए बैंकिंग सहयोग जरूरी है. एमएसएमइ (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज) सेक्टर को भी बैंक सहयोग करें. यह सेक्टर अधिक-से-अधिक रोजगार देता है. कम पढ़े-लिखे लोगों को भी इस सेक्टर में रोजगार मिल जाता है. इस उद्योग का महत्व ज्यादा है. बैंकों के लिए काफी संभावनाएं हैं.... यह बातें […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
September 23, 2017 3:43 AM
रांची : किसी भी उद्योग के लिए बैंकिंग सहयोग जरूरी है. एमएसएमइ (माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज) सेक्टर को भी बैंक सहयोग करें. यह सेक्टर अधिक-से-अधिक रोजगार देता है. कम पढ़े-लिखे लोगों को भी इस सेक्टर में रोजगार मिल जाता है. इस उद्योग का महत्व ज्यादा है. बैंकों के लिए काफी संभावनाएं हैं.
...
यह बातें राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने शुक्रवार को कही. श्री पोद्दार इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित कॉन्क्लेव में बोल रहे थे. कान्क्लेव का विषय फाइनेंसियल इन्क्लूजन एंड एमएसएमइ फाइनेंसिंग था. उन्हाेंने कहा कि एमएसएमइ किसी सेक्टर में अच्छा करने लगती है, तो बड़ी कंपनियां भी संबंधित सेक्टर में उतरने लगती है. इससे एमएसएमइ सेक्टर को दिक्कतें आने लगती हैं. इस सेक्टर में काफी बदलाव आया है. नये एंटरप्रेन्योर इस ओर आ रहे हैं. यह अच्छा संकेत है.
पहुंचाया जा सकता है सर्वोच्च स्थान पर
उद्योग विभाग के एडिशनल डायरेक्टर रमाकांत सिंह ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के दौरान 300 से अधिक एमओयू हुए. लगभग 100 का शिलान्यास हुआ. एमएसएमइ ऐसा सेक्टर है, जिसे सहयोग देकर राज्य को सर्वोच्च स्थान पर ले जाया जा सकता है.
अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार
आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक पैट्रिक बारला ने कहा कि एमएसएमइ सेक्टर का विकास होगा, तो देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी. पॉलिसी मेकर, सरकार और इस सेक्टर से जुड़े लोग इसे बढ़ावा दें. इस सेक्टर को सहयोग करने की जरूरत है. नये लोग एमसएमइ सेक्टर से जुड़ने को इच्छुक हैं. इन्हें बढ़ावा देना जरूरी है.
बैंक भी एमएसएमई सेक्टर के लिए लोन दे रही है. एसबीआइ के डीजीएम देवेश कुमार, यूनियन बैंक के फील्ड जनरल मैनेजर जीआर पदालकर ने भी बातें रखीं. मौके पर एमएसएमइ-विकास संस्थान के निदेशक आरके कपूर, एसबीआइ के आरएम अरुण कुमार पांडेय, झारखंड चेंबर के विमल फोगला सहित कई बैंक के पदाधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन इंडियन चेंबर के क्षेत्रीय निदेशक बालकृष्ण सिंह ने दिया.
एमएसएमइ का अहम रोल
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स, झारखंड काउंसिल के चेयरमैन शैलेश वर्मा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में एमएसएमइ का अहम रोल है. देश की जीडीपी बढ़ाने में भी इस सेेक्टर का अहम योगदान है. इसे नजरअदांज नहीं किया जा सकता है. इस सेक्टर के लोगों को बाजार में टिके रहना वर्तमान समय में चुनौती है. इस सेक्टर से अर्थव्यवस्था में गति आ जायेगी.