दोषी बन चुकी है राज्य सरकार : कांग्रेस
रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि जहरीली शराब पीकर शाम, सुबह लोगों की मौत हो रही है. सरकार ने शराब बेचकर इसे प्रशासनिक और सामाजिक मान्यता दे दी है. थानेदार, बीडीओ-सीओ, पीडीएस दुकान पर महिलाओं को शराब बेचने में लगाया गया है. सरकार शराब बेच कर जघन्य अपराध की दोषी बन […]
पार्टी का प्रतिनिधिमंडल इस मामले में राष्ट्रपति से मिल कर इस संशोधन बिल पर सहमति नहीं देने का आग्रह करेगा. पार्टी प्रभारी से बात कर जल्द ही राष्ट्रपति का समय लिया जायेगा. कांग्रेस नेता श्री सहाय ने कहा कि धर्मांतरण बिल में जो प्रस्ताव हैं, वह सभी आइपीसी में भी है. धर्मांतरण बिल की कोई आवश्यकता नहीं थी. अल्पसंख्यकों को आतंकित करने के लिए बिल लगाया गया है. सरकार सरना कोड लागू कर आदिवासियों के परंपराओं की रक्षा करे. राज्य में लोगों का अस्तित्व खतरे में है. श्री सहाय ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में बच्चों की मौत का कांग्रेस ने मुखर विरोध किया. कांग्रेस पूरे राज्य से कुपोषण से मरने वालों का आंकड़ा जुटा रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला में डेंगू का कहर हैङ स्वास्थ्य विभाग की सबसे लचर स्थिति है. दर्जनों लोग डेंगू से मर गये हैं. केंद्र सरकार एक टीम भेज कर पूरे हालात की जानकारी ले. मौके पर महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, राकेश सिन्हा और प्रिंस बट्ट मौजूद थे.
