जनता का सरकार पर से विश्वास उठ गया है
तोरपा : विजय मुंडू स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन के पश्चात तोरपा में पत्रकारों से बात करते हुए झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता का सरकार पर से विश्वास उठ गया है. खूंटी में 23 अगस्त को हुई घटना का यही कारण है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पारित किया गया धर्मांतरण […]
तोरपा : विजय मुंडू स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन के पश्चात तोरपा में पत्रकारों से बात करते हुए झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता का सरकार पर से विश्वास उठ गया है. खूंटी में 23 अगस्त को हुई घटना का यही कारण है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पारित किया गया धर्मांतरण कानून असंवैधानिक है.
यह लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन है. लोगों को स्वेच्छा से अपना धर्म मानने, पूजा पाठ करने की छूट है. इसके लिए डिस्ट्रिक्ट कलक्टर को बताने की जरूरत नहीं है. बाबूलाल ने कहा कि पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लागू कर तानाशाह की तरह सरकार चलायी जा रही है. उन्होंने मीडिया पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश की कई मीडिया हाउस वही छापती या दिखाती है, जो सरकार कहती है.
उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाने तथा विपक्षी एकता के लिए उनके द्वारा चलायी जा रही मुहिम आगे भी जारी रहेगी. एक सवाल के जवाब में बाबूलाल ने कहा कि राजद की पटना में आयोजित रैली का निमंत्रण उन्हें मिला है, वे उसमें हिस्सा लेंगे.
