200 बेड के सदर अस्पताल का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया उद्घाटन

रांची: सदर अस्पताल परिसर में 200 बेड का उद्धाटन आज मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कर दिया. महिला विभाग व शिशु विभाग को शुरू करने के लिए अस्पताल में उपकरण अौर चिकित्सकों की पूरी टीम तैयार है. 160 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टॉफ शामिल हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 4, 2017 12:01 PM

रांची: सदर अस्पताल परिसर में 200 बेड का उद्धाटन आज मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कर दिया. महिला विभाग व शिशु विभाग को शुरू करने के लिए अस्पताल में उपकरण अौर चिकित्सकों की पूरी टीम तैयार है. 160 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टॉफ शामिल हैं.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, झारखंड वासियों के लिए खुशखबरी।रांची में 200 बेड के सदर अस्पताल का शुभारंभ किया. जल्द ही 300 बेड और उपलब्ध होंगे. बुधवार को सुबह से ही अस्पताल के कर्मचारी उपकरण और अन्य सामान शिफ्ट करने में जुटे हुए थे. कुछ उपकरण पुराने ओपीडी से भी नये अस्पताल में लाया जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version