होम सिटी रांची के न्यूक्लियस मॉल में दिखे धौनी, किया शोरूम का उद्घाटन VIDEO

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ‘कैप्टन कूल’ इन दिनों वेस्टइंडीज टूर के बाद अपने गृहनगर में हैं. आज दोपहर वे न्यूक्लियस मॉल पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रांड-7 के शोरूम का उद्‌घाटन किया. ब्रांड -7 का देश में यह पहला शो रूम है. इस अवसर पर धौनी ने लोगों को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 5:09 PM

रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ‘कैप्टन कूल’ इन दिनों वेस्टइंडीज टूर के बाद अपने गृहनगर में हैं. आज दोपहर वे न्यूक्लियस मॉल पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रांड-7 के शोरूम का उद्‌घाटन किया. ब्रांड -7 का देश में यह पहला शो रूम है. इस अवसर पर धौनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आपका प्यार देखकर बहुत खुशी हो रही है. आज मैं दस बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में रांची में आपके सामने हूं. उन्होंने कहा कि जो लोग पढ़ रहे हैं वे अच्छे से पढ़ें, जो खेल रहे हैं वे अच्छे से खेलें.

गौरतलब है कि धौनी लंबे अर्से बाद अपने गृहशहर रांची में दिेखे. बताया जा रहा है कि ब्रांड -7 शोरूम देश के अन्य शहरों में भी खुलेगा. फिलहाल इस ब्रांड का पहला शोरूम रांची में खुला है. धौनी ब्रांड -7 के एंबेसडर और पार्टनर भी है. सात नंबर उनकी जिंदगी का लकी नंबर भी माना जाता है.

धौनी ब्रांड-7 के ब्रांड एंबेसेडर हैं. इसका टैग लाइन है, सेवन ए ब्रांड बाय एमएस धौनी. इस शो रूम में लड़कों एवं लड़कियों के लिए टीशर्ट- जूते कई प्रोड्‌क्ट उपलब्ध हैं.

आज जैसे ही धौनी शोरूम के उद्‌घाटन के लिए यहां पहुंचे, उनके समर्थकों की भीड़ जुट गयी. लोग धौनी-धौनी के नारे लगाने लगे. सड़क जाम हो गयी और भीड़ धौनी की एक झलक पाने के लिए उत्सुक थी.