झारखंड में भी होगा ”वाटर – वे”, देश में हर रोज बन रही हैं 23 किमी सड़कें : नितिन गडकरी

रांची : केंद्रीय पथ -परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रांची पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रभात खबर के दफ्तर में संपादकीय मंडल के साथ ‘संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.गडकरी ने झारखंड में केंद्र सरकार के परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 6:18 PM

रांची : केंद्रीय पथ -परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रांची पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रभात खबर के दफ्तर में संपादकीय मंडल के साथ ‘संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.गडकरी ने झारखंड में केंद्र सरकार के परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने देश में शराबबंदी,राष्ट्रपति चुनाव, किसान आंदोलन से लेकर तमाम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की. नितिन गडकरी ने प्रभात खबर डॉट कॉम के पाठकों द्वारा फेसबुक में पूछे सवाल का भी जवाब दिया.

मेरे मंत्रालय संभालने के बाद सड़क दुर्घटना में चार प्रतिशत की वृद्धि
हाइवे में सड़क दुर्घटना का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपने तीन साल के कामकाज में एक बात को लेकर मैं दुखी हूं. मेरे मंत्रालय संभालने के बाद सड़क दुर्घटना में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है. हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती है. इनमें डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है. यह दुख का विषय है. हमारे मंत्रालय ने इसे कम करने का लक्ष्य रखा है.
हर रोज बन रहे हैं 23 किमी सड़क
मैंने जब मंत्रालय संभाला था तो हर रोज दो किमी सड़क का निर्माण होता था, लेकिन आज यह आंकड़ा बढ़कर 23 किमी हर रोज बन रहा है. इसे बढ़ाकर 40 किमी हर रोज तक बनाने का लक्ष्य है. देश में 16,800 किमी सड़क का निर्माण हुआ है, जो अपने आप में एक रिकार्ड है. मैंने जब मंत्रालय संभाला था तब ग्रीन क्लीयरेंस , जमीन अधिग्रहण जैसे तमाम मुद्दे मेरे सामने थे. अब हम पर्यावरण और विकास के बीच एक संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कई ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाने पर हमने जोर दिया.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पीएम के साथ हो चुकी है बैठक : नितिन गडकरी

स्वर्णरेखा नदी पर बनेगा वाटर वे

नितिन गडकरी ने कहा कि स्वर्णरेखा नदी पर वाटर वे बनाने की योजना है. सरकार 113 नदियों को जलमार्ग के रूप में विकसित करेगी. इन जलमार्गो के किनारे होटल, स्टेशन व पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. जलमार्ग विकसित करने के लिए इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है.

नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सड़क मार्ग के अलावा जलमार्ग को विकसित करने पर भी जोर दे रही है. 2.86 लाख करोड़ का सागरमाला प्रोजेक्ट विकसित करने की योजना है. सड़क मार्ग में जहां माल ढोने के लिए दो रूपये खर्च होते है इसकी तुलना में जलमार्ग में बीस पैसे खर्च होते हैं.

मेदिनीनगर -पलामू -गढ़वा रोड फोरलेन का काम जल्द होगा पूरा

नितिन गडकरी ने कहा कि झारखंड में बहुत सारे प्रोजेक्ट अटके पड़े थे जिनपर काम जारी है. पूरे देश में इन अटके प्रोजेक्ट की वजह से तीन लाख करोड़ का एनपीए हुआ था. मैंने सारे अटके प्रोजेक्ट को चालू करने का काम शुरू किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर -पलामू -गढवा रोड फोरलेन का काम जल्द पूरा किया जायेगा. जमशेदपुर का रोड महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, उसके निर्माण में दस साल लग गये. दिसबंर तक संभावाना है यह सड़क ऑपरेशनल हो जायेगा.

किसानों के प्रोडक्ट में वेल्यू एडिशन जरूरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश में चल रहे किसानों के आंदोलन पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि पहले देश कम उत्पादन से जूझता था आज किसान ज्यादा उत्पादन कर रहे हैं, उन्हें लागत मूल्य भी हासिल नहीं हो पा रहा है. खेती में जुड़े लोगों की स्थिति दयनीय है. अब किसान द्वारा उपजाये खाद्यान्न का वेल्यु एडिशन जरूरी है. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना जरूरी है. किसानों को इथेनॉल और बॉयोडीजल का भी उत्पादन करना चाहिए और उन चीजों की खेती करनी चाहिए जहां ज्यादा लाभ हो.

क्या कोई नारियल पानी पीने गोवा जायेगा?

नितिन गडकरी ने कहा कि मैं शुद्ध शाकाहारी इंसान हूं. मेरा मानना है कि खाने -पीने पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए. उन्होंने गोवा का जिक्र करते हुए कहा कि गोवा में लोग पर्यटक आते हैं अगर बीच के आस -पास होटल बंद हो जाये. लोग क्या नारियल पानी पीने गोवा जायेंगे? नितिन गडकरी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी की सीमा निर्धारित है. सबको अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर ही काम करना चाहिए.