डायन-बिसाही के आरोप में बंधक बनाये गये परिवार को छुड़ाने गयी थी पुलिस, ग्रामीणों ने किया हमला,11 घायल

गुमला: गुमला थाना क्षेत्र के असनी तेतरटोली गांव में मंगलवार सुबह डायन-बिसाही के आरोप में ग्रामीणों ने परशुराम उरांव के परिवार को बंधक बना लिया. सूचना मिलते ही डीएसपी इंद्रमणि चौधरी सदल-बल वहां पहुंचे. पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों ने पुलिस को चारों ओर से घेर कर हमला कर दिया. वहीं, बंधक बनाये गये परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 6:13 AM
गुमला: गुमला थाना क्षेत्र के असनी तेतरटोली गांव में मंगलवार सुबह डायन-बिसाही के आरोप में ग्रामीणों ने परशुराम उरांव के परिवार को बंधक बना लिया. सूचना मिलते ही डीएसपी इंद्रमणि चौधरी सदल-बल वहां पहुंचे. पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों ने पुलिस को चारों ओर से घेर कर हमला कर दिया. वहीं, बंधक बनाये गये परिवार के परशुराम उरांव और उसके पिता बंधना उरांव को टांगी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने किसी प्रकार दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा. परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षा प्रदान की. दूसरी ओर, ग्रामीणों के हमले में डीएसपी इंद्रमणि चौधरी समेत 11 जवानों को गंभीर चोट लगी है.

सिपाही से राइफल लूटने का भी प्रयास किया गया. डीएसपी की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. एक घंटे तक तेतरटोली गांव रणक्षेत्र बना रहा. घटना के बाद पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स मंगा कर तेतरटोली गांव की घेराबंदी की, तो ग्रामीण अपने घरों में ताला जड़ कर भाग गये. पूरा गांव खाली है. ग्रामीण पहाड़ पर शरण लिये हुए हैं. पुलिस ने गांव से चार महिला व एक पुरुष को हिरासत में लिया है. गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंची, तो गांव के लोग पहाड़ पर जाकर छिप गये. पुलिस ने बैठक स्थल से दर्जनों जोड़ी चप्पल, बाइक, साइकिल, बर्तन सहित कई सामान जब्त की है.

डीएसपी और थानेदार को भी लगी चोट
घायलों में डीएसपी इंद्रमणि चौधरी, थानेदार राकेश कुमार, एएसआइ बबलू बेसरा, हवलदार सुशील कुमार साहू, डीएसपी के बॉडीगार्ड प्रकाश कुमार, जवान जीतेंद्र रजक, राजेश कुमार रवि, प्रथम महतो, महिला पुलिसकर्मी जयमंती कुमारी है. बबलू व प्रकाश को भी गंभीर चोट लगी है.
अंधविश्वास के कारण ग्रामीण एक परिवार को मारना चाह रहे थे. पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
इंद्रमणि चौधरी,
डीएसपी, गुमला
अंधविश्वास के कारण तेतरटोली में तनाव की स्थिति है. पुलिस कैंप कर रही है. गांव में शांति व्यवस्था बहाल करने का प्रयास हो रहा है.
केके राजहंस,
एसडीओ, गुमला