रांची : कांके के सुकुरहुटू में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प, कांके थाना प्रभारी का सिर फूटा

रांची : कांके प्रखण्‍ड के सुकुरहुटू में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गयी है. मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया. इस पथराव में कांके थाना प्रभारी का सिर फट गया है. साथ ही कई पुलिसवाले भी घायल हुए हैं. पुलिस के अलावादर्जनों लोग घायल हुए हैं. कांके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 9:49 PM

रांची : कांके प्रखण्‍ड के सुकुरहुटू में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गयी है. मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने पथराव किया. इस पथराव में कांके थाना प्रभारी का सिर फट गया है. साथ ही कई पुलिसवाले भी घायल हुए हैं. पुलिस के अलावादर्जनों लोग घायल हुए हैं. कांके पुलिस ने हेडक्‍वार्टर से अतिरिक्‍त पुलिसबल की मांग की है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार किसी छोटी-सी बात को लेकर कुछ लोग आपस में भिड़ गये. इसके बाद यह मामला सांप्रदायिक हो गया. माहौल संवेदनशील हो गया है. पुलिस ने लोगों से इस मामले को लेकर अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है.

व्‍हाट्स एप ग्रुप पर भी नजर रखी जा रही है. प्रभात खबर डॉट कॉम की ओर से भी अपील है कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्‍यान ना दें और कुछ लोगों के सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास को नाकाम करें. जानकारी के अनुसार अतिरिक्‍त पुलिसबल मौके पर पहुंच गयी है और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रही है.