Ranchi news : सिविल कोर्ट को शिक्षा विभाग की 1.75 एकड़ जमीन शीघ्र हस्तांतरित होने की संभावना

जमीन हस्तांतरण की यह प्रक्रिया हाईकोर्ट की ओर से गठित राज्य स्तरीय समिति के 27 फरवरी 2018 के निर्णय का हिस्सा है.

By DEEPESH KUMAR | September 16, 2025 8:00 PM

रांची . सिविल कोर्ट स्थित रांची जिला बार एसोसिएशन के सामने स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय की 1.75 एकड़ जमीन हस्तांतरित किये जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. वहीं, सिविल कोर्ट के सामने स्थित वाणिज्य कर कार्यालय की जमीन को सिविल कोर्ट को दिया जायेगा, जहां वाणिज्यिक न्यायालय स्थापित किया जाना है. सूत्रों के अनुसार, इस मामले में हाल ही में एक बैठक हुई, जिसमें रांची के उपायुक्त से स्टेटस रिपोर्ट मांगी गयी है. बार एसोसिएशन लंबे समय से शिक्षा विभाग की जमीन की मांग करता रहा है. गौरतलब है कि इस प्रक्रिया के तहत शिक्षा विभाग परिसर में स्थित डाकघर को पहले ही सिविल कोर्ट परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है. जमीन हस्तांतरण की यह प्रक्रिया हाईकोर्ट की ओर से गठित राज्य स्तरीय समिति के 27 फरवरी 2018 के निर्णय का हिस्सा है. बैठक में यह तय हुआ था कि वाणिज्यिक न्यायालय की स्थापना के लिए वाणिज्य कर कार्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित किया जायेगा और शिक्षा विभाग कार्यालय की जमीन को रांची जिला बार एसोसिएशन को सौंपा जायेगा. समिति ने उस समय ही भवन निर्माण विभाग और विधि सचिव को निर्देश दिया था कि वे राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है