Ranchi News : साइबर अपराधियों ने डॉक्टर के खाता में डाले 1.31 लाख रुपये
साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी
रांची. साइबर अपराधियों ने डॉ अनिल कुमार के लालपुर स्थित बंधन बैंक के खाते में 1.31 लाख रुपये डाल दिया. उक्त रुपये दो बार में उनके खाते में डाला गया है. पहली बार में केनरा बैंक के दुमका के मसानजोर शाखा से आइएसएफसी के माध्यम से 31000 रुपये तथा दूसरी बार में आरबीएल बैंक लिमिटेड, कोरट्टूर, तमिलनाडु से आइएसएफसी के माध्यम से एक लाख रुपये बंधन बैंक में स्थानांतरित किया गया है. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि साइबर अपराधी ने किसी व्यक्ति की ठगी का रुपये मेरे खाते में डाला है, ताकि साइबर अपराधी पकड़े जायें तो उनके बैंक अकाउंट डिटेल में उक्त रुपये का जिक्र न हो और वे पुलिस की कार्रवाई से बच जायें. प्राथमिकी के साथ उन्होंने अपने बंधन बैंक का एकाउंट डिटेल भी संलग्न किया है. प्राथमिकी में उन्होंने उक्त साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है, ताकि पता चला सके कि इसमें किसकी भूमिका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
