Ranchi news : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से ठगे 1.23 लाख
काम के बदले तीन हजार रुपये दिये और झांसे में लिया
: काम के बदले तीन हजार रुपये दिये और झांसे में लिया रांची . जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बसरागढ़ निवासी एक युवती से ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर साइबर अपराधियों ने 1.23 लाख रुपये ठग लिये. घटना को लेकर युवती ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में युवती ने कहा है कि मैं ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी की तलाश कर रही थी. इसके लिये मैं गूगल पर सर्च कर रही थी. इसी दौरान मुझे एक मोबाइल नंबर से वाट्सएप मैसेज आया और बिना कोई निवेश किये गूगल मैप पर रिव्यू का काम करने के लिए कहा गया था. इसके बाद उसे (युवती को) एक टेलीग्राम चैनल से जोड़ दिया गया और पहले कुछ काम करने के एवज में तीन हजार रुपये भी दिये गये. इसके बाद युवती से आगे कमाने के लिए टास्क पूरा करने के लिए पांच हजार रुपये निवेश करने के लिए कहा गया. ऐसा करते- करते साइबर अपराधियों ने युवती से कुल 1.23 लाख रुपये ठग लिये. युवती के अनुसार, जब मैंने पैसे की मांग की, तब कहा गया कि और 1.23 लाख रुपये निवेश करना होगा. इसके बाद ही आपको आपका पैसा दिया जायेगा. युवती के अनुसार, इस घटना से वह डिप्रेशन में आ चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
