अधिकारियों ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

अधिकारियों ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

By SAROJ TIWARY | November 21, 2025 10:11 PM

बरकाकाना. पतरातू प्रखंड के पूर्वी जोन की पीरी व कंडेर पंचायत में शुक्रवार को राज्य सरकार की योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सेवा अधिकार सप्ताह की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में पतरातू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ मनोज कुमार चौरसिया, पंचायत मुखिया नीलम देवी, उप मुखिया सीमा देवी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, प्रधान लिपिक चितरंजन कुमार, पंचायत सेवक मो सज्जाद अंसारी शामिल थे. बीडीओ ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम नागरिकों तक पहुंचाना व जन शिकायतों के त्वरित समाधान की व्यवस्था करना है. सीओ ने कहा कि सेवा अधिकार सप्ताह आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान की तरह ही कार्य करेगा. मुखिया नीलम देवी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान करना व उनकी समस्याओं का समाधान करना है. मौके पर कमलेश कांत रंजन, चंद्रपाल महतो, नीलकमल दास, सन्नी कुमार, रंजीत कुमार रजक, राहुल कुमार, वरुण कुमार, निक्की कुमारी, नवीन कुमार, विनोद हांसदा, मो मिनहाजुद्दीन, शीतल बिटिया ताजुद्दीन अंसारी, विजय बेदिया, जलील अंसारी, सायरा बानो, जमीला खातून, मुनीर अंसारी, इजहार अंसारी, अफरोज आलम, सुभाष बेदिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है