योग्य लाभुकों को जोड़ कर योजनाएं पूरी करें : उपायुक्त

योग्य लाभुकों को जोड़ कर योजनाएं पूरी करें : उपायुक्त

By SAROJ TIWARY | November 7, 2025 10:07 PM

:::कृषि व अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा रामगढ़. कृषि व अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं व वर्ष 2025-26 में अन्य फसलों के कार्यों की प्रगति की जानकारी परियोजना उपनिदेशक से ली. सभी अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को योजना पर विशेष ध्यान देने व योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने काे कहा. झारखंड कृषि ऋण माफी योजना व पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान लंबित ई केवाइसी कार्य तत्काल पूर्ण करने को कहा. पीएम किसान योजना में स्वयं पंजीकरण करने वाले लाभुकों की जांच कर स्वीकृति देने व उनका ई-केवाइसी पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करने व पशुपालन योजनाओं के लाभुकों को केसीसी उपलब्ध कराने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है