रामगढ़ के इन दो इलाकों में पिछले 5 दिनों से जलापूर्ति ठप, 35 हजार लोग हो रहे हैं प्रभावित

चितरपुर और सुकरीगढ़ा क्षेत्र में रह रहे लोगों का कहना है कि नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं होने से सुबह से लेकर शाम तक पेयजल की जुगाड़ में ही समय बीत रहा है.

By Prabhat Khabar | March 23, 2023 2:15 AM

चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से पेयजलापूर्ति व्यवस्था ठप है. इसके कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, चितरपुर -रजरप्पा मोड़ स्थित जलमीनार के समीप लगा विद्युत ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है. इसके कारण जलापूर्ति व्यवस्था बाधित है. जलापूर्ति ठप होने से चितरपुर, मायल, मारंगमरचा, सांडी सहित कई जगहों के लगभग 30-35 हजार लोगों को परेशानी हो रही है.

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं होने से सुबह से लेकर शाम तक पेयजल की जुगाड़ में ही समय बीत रहा है. चापानलों पर घंटों लाइन में लग कर मुश्किल से दो-चार बाल्टी पानी लाते हैं. लोगों ने ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए विभाग से शीघ्र जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की है.

सुकरीगढ़ा में भी पिछले पांच दिन से जलापूर्ति ठप है. इससे सुकरीगढ़ा, लारीकला, बारलोंग पंचायत के हजारों लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. लोग अपने आस-पास क्षेत्र के कुआं और चापानलों से घंटों लाइन में लग कर पानी लाने को विवश हैं. लोगों का कहना है कि अभी से ही जलापूर्ति की स्थिति खराब हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version