दीनबंधु नगर मोहल्ला : बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहे ग्रामीण – A

विधायक व छावनी परिषद कार्यालय को दिया गया है ज्ञापन, पर नहीं हुई पहल

By VIKASH NATH | July 27, 2025 11:21 PM

:::::विधायक व छावनी परिषद कार्यालय को दिया गया है ज्ञापन, पर नहीं हुई पहल

25 आर-1: मोहल्ले की कच्ची सड़क से होती है परेशानी

25 आर-2-सड़क पर बहता पानी

25 आर-3-बादल सोनकर

25 आर-4- अनिल कुमार

25आर-5-सुमित्रा देवी

25 आर-6-पुष्पा देवी

भागीरथ महतो, रामगढ़

रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र के वार्ड आठ स्थित दीनबंधु नगर के लोग आज भी पक्की सड़क, नाली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. पूरे मोहल्ले में पक्की सड़क व नाली नहीं है. नियमित पानी की आपूर्ति भी नहीं होती है. बारिश का पानी सड़क पर बहते रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्याओं को लेकर कई बार स्थानीय विधायक व छावनी परिषद कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है. इससे लोगों में नाराजगी व निराशा है. मोहल्ले की गलियां अब भी कच्ची हैं. जहां-जहां कुछ वर्ष पहले मिट्टी डाल कर रास्ता समतल किया गया था. अब यह जर्जर स्थिति में है. सबसे अधिक परेशानी बारिश में होती है, जब यह कच्चा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है. दीनबंधु नगर से सटी हुई गणपति कॉलोनी है. यहां पूर्व में सड़क बनायी गयी थी, लेकिन नाली नहीं बनने से सड़क पर पानी बहते रहता है. यही पानी धीरे-धीरे सड़क की सतह को खोखला कर रहा है. इससे रोज बाइक सवार गिरते हैं. मोहल्ले में नलों से पानी सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं है. दूसरी तरफ, कचरा उठाने की गाड़ी भी मुहल्ला में नहीं आता है. इसके कारण जगह-जगह गंदगी जमा हो जाती है. इनसे बदबू व बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. मोहल्ले की कई स्ट्रीट लाइट खराब है. कई लाइट मरम्मत के कारण बंद हो चुकी है. रात में पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है. महिलाएं व बुजुर्ग रात में घरों से निकलने पर असुरक्षित महसूस करते हैं.

क्या कहते हैं मुहल्ले के लोग

मुहल्ले में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है : बादल सोनकर ने दीनबंधु नगर की बदहाल स्थिति पर चिंता जतायी है. कहा कि मुहल्ले में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है. बरसात के दिन में सड़क पर पानी बहता है. इससे पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो जाता है. उबड़-खाबड़ रास्ते से लोगों को पैदल चलना और वाहन चलाना काफी मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक व छावनी परिषद कार्यालय को कई बार इस समस्या की जानकारी दी गयी है. ज्ञापन भी दिये गये, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

सड़क पर बहते रहता है पानी : अनिल कुमार ने बताया कि गणपति कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या नाली की है. जब सड़क बनायी गयी थी, तब लोगों को उम्मीद थी कि जलजमाव की समस्या खत्म हो जायेगी. नाली नहीं बनने से पानी सड़क पर बहते रहता है. इससे धीरे-धीरे सड़क भी टूटने लगी है. उन्होंने कहा कि अब इस रास्ते से बाइक चलाना जोखिम भरा हो गया है. हर समय हादसे का डर रहता है.

स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब है : सुमित्रा देवी ने मोहल्ले की बदहाल व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब है, लेकिन किसी ने अब तक सुध नहीं ली है. रात में चारों तरफ अंधेरा छा जाता है. उन्होंने बताया कि अंधेरे में महिलाएं व बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है.

पानी सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं है : पुष्पा शर्मा ने मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं के अभाव पर नाराजगी जतायी. उन्होंने बताया कि छावनी परिषद की ओर से पानी सप्लाई की कोई व्यवस्था नहीं है. दूसरी ओर, कचरा उठाने वाली गाड़ी नियमित रूप से नहीं आती है. गली-मोहल्लों में कचरे का ढेर लगा रहता है. इससे बदबू व बीमारियों का खतरा है. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है