छठ घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं ने दिया सूर्य को अर्घ
छठ घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं ने दिया सूर्य को अर्घ
उरीमारी. आस्था, विश्वास व अनुशासन का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हुआ. उरीमारी व सयाल के दामोदर नदी घाट सहित आसपास के सभी छठ घाटों पर सैकड़ों श्रद्धालु जुटे थे. छठव्रतियों ने सूर्य देव को जल अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. इससे पूर्व, सोमवार को छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया. पूरा वातावरण छठ मइया की भक्ति में डूबा रहा. अर्घ के बाद लोगों के बीच श्रद्धालुओं के बीच ठेकुआ, नारियल, केला, फल प्रसाद का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट पर लाइट, सुरक्षा व अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध थी. सीसीएल प्रबंधन, पुलिस प्रशासन व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं का सहयोग किया. सहयोग कार्य में आरसीएमयू (इंटक) के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, उरीमारी थाना प्रभारी रतथू उरांव, उरीमारी अध्यक्ष सीताराम किस्कू, विस्थापित संघर्ष मोर्चा के सचिव महादेव बेशरा, बिरसा परियोजना अध्यक्ष कंचन मांझी, डॉ जीआर भगत, क्षेत्रीय त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति सदस्य गणेश राम, पंसस गीता देवी, कानू मरांडी, एसआइ संजय यादव, जतरू बेसरा, शिगू मांझी, शांति निकेतन विद्यालय के निदेशक नरेश करमाली, रंजीत करमाली, एलबी यादव, रवींद्र बैठा, दीपक कुमार यादव, विनय चौहान, अनिल कुमार, रघुपति यादव, जितेंद्र कुमार, लालो महतो, संजय यादव आदि शामिल थे. इधर, क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि इस वर्ष सारी व्यवस्था पहले से काफी बेहतर थी. सभी के सहयोग से यह महापर्व संपन्न हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
