उर्दू पढ़ने- लिखने और बोलने में हमें गर्व महसूस करना चाहिए : उपायुक्त
उर्दू पढ़ने- लिखने और बोलने में हमें गर्व महसूस करना चाहिए : उपायुक्त
…. समारोह में 72 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित प्रतिनिधि, रामगढ़ अंजुमन फरोग ए उर्दू जिला इकाई ने नयीसराय ईदगाह में रविवार को जिलास्तरीय उर्दू दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता मुख्य संयोजक हाजी रइस खान ने की. समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज व एसपी अजय कुमार थे. मुख्य अतिथि उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कहा कि भाषा का कोई मजहब नहीं होता है. उर्दू प्रतियोगिता में जिला टॉपर होने वाली संजना कुमारी व सिमरन कुमारी ने भी यह साबित किया है. उर्दू जुबान या कोई भी जुबान किसी खास मजहब के लिए नहीं होती है, वह सबके लिए होती है. उर्दू जुबान में मिठास है. इस जुबान को पढ़ने- लिखने और बोलने में हमें गर्व महसूस करना चाहिए. अंजुमन फरोग ए उर्दू इकाई उर्दू की तरक्की के लिए सराहनीय कार्य कर रही है. मुख्य वक्ता शहजादा अनवर ने कहा कि उर्दू हिंदुस्तान की जुबान है. उत्तरी छोटानागपुर के प्रभारी डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि मातृभाषा उर्दू को पढ़ने-लिखने की लिए जागरूकता पैदा करने की दिशा में प्रयास कर रहा है. अंजुमन फरोग ए उर्दू इकाई ने जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इसमें प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक हाजी रइस खान व सह संयोजक हाजी फखरे आलम ने कहा कि छह प्रखंडों की प्रतियोगिता में 1125 अभ्यर्थी में 72 अभ्यार्थियों का चयन कर सम्मानित किया गया है. इन बच्चों के बीच उर्दू ज्ञान प्रतियोगिता व उर्दू लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन सह संयोजक फखरे आलम ने किया. मौके पर डीएवी भरेचनगर के प्राचार्य सह निदेशक निशिकांत कर, थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली, जितेंद्र दास, गिरीशंकर महतो, डॉ कफिल अहमद कैफी ने भी अपने विचार रखे. समारोह को सफल बनाने में अब्दुल रशीद, सलीम खान, आरिफ कुरैशी, आसिफ इकबाल, रफीक उल्लाह, दिलदार अंसारी, अकदस नदीम, मो शाहिद रजा, सोहेल अख्तर, इमरान रजा खान, मौलाना मो रजा, विक्की खान, राजा खान ने मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
