पीवीयूएनएल की पूरी यूनिट शुरू होने पर बढ़ेगी झारखंड की ऊर्जा क्षमता : सीइओ

पीवीयूएनएल की पूरी यूनिट शुरू होने पर बढ़ेगी झारखंड की ऊर्जा क्षमता : सीइओ

By SAROJ TIWARY | November 8, 2025 9:57 PM

पतरातू. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में यूनिट नंबर एक के सफल कॉमर्शियल ऑपरेशन डेट की घोषणा के उपलक्ष्य में शनिवार को मिडवे रिसोर्ट में प्रेस मीट किया गया. इस अवसर पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके सहगल ने संयंत्र की प्रगति, तकनीकी सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी. एजीएम एचआर जियाउर रहमान ने फ्लाई ऐश के उपयोग, संयंत्र में लागू आधुनिक तकनीक, एडवांस कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सिस्टम और पीवीयूएनएल की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व की जानकारी दी. मौके पर मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा समेत आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक विकास के प्रयास की जानकारी देते हुए लघु फिल्म भी दिखायी गयी. सीइओ श्री सहगल ने बताया कि पीवीयूएनएल झारखंड एवं देश की ऊर्जा आपूर्ति को मजबूत करने की दिशा में निरंतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि यूनिट के शुरू हो जाने से झारखंड की ऊर्जा क्षमता को नयी रफ्तार मिली है. उन्होंने बताया कि यूनिट नंबर दो को मार्च 2026 तक व यूनिट नंबर तीन को दिसंबर 2026 तक उत्पादन से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आगे के चरण के निर्माण की प्रक्रिया भी अगले दो-तीन महीनों में शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि भूमि की उपलब्धता बड़ी चुनौती है. इसके कारण स्कूल, खेल मैदान आदि जैसी सामुदायिक सुविधाओं के लिए योजनाओं को पूरा करने में काफी परेशानी हो रही है. प्रेस मीट में सीजीएम (प्रोजेक्ट) अनुपम मुखर्जी, सीएफओ नागेंद्र मिश्रा, विजय कुमार केजरीवाल आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि पतरातू में एनटीपीसी व जेवीयूएनएल द्वारा 4000 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जा रहा है. पहले चरण में 800 मेगावाट की तीन यूनिट कुल 2400 मेगावाट पर कार्य किया जा रहा है. इसके तहत इकाई संख्या एक को कॉमर्शियल रूप से जोड़ दिया गया है. इकाई संख्या दो और तीन का कार्य प्रगति पर है. दूसरे चरण में 800 मेगावाट की दो और इकाइयों का निर्माण कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है