रामगढ़ के कुजू-मुरपा में बेकाबू बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, 3 की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

रामगढ़ के कुजू- मुरपा फोरलेन सड़क पर यात्री बस ने खड़ी ट्रेलर में टक्कर मारी. इस दौरान एक यात्री की मौत घटनास्थल पर हुई, वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो अन्य यात्री की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2023 7:28 PM

कुजू (रामगढ़), धनेश्वर प्रसाद : रामगढ़ के कुजू ओपी क्षेत्र स्थित मुरपा फोरलेन सड़क पर एक यात्री बस ने खड़े ट्रेलर में जाकर जोरदार टक्कर मारी. जिससे बस पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, इलाज के दौरान दो अन्य यात्री की मौत की खबर है. इधर, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, गोलू रथ नामक यात्री बस हजारीबाग से यात्रियों को लेकर रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान मुरपा फोरलेन सड़क पर ट्रेलर का चालक पानी लेने के लिए रुका ही था कि तेज गति से आ रही बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बस में बैठे यात्रियों के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटे आयी. वहीं, भुरकुंडा सौंदा डी निवासी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (47 वर्ष) पिता रामअवतार श्रीवास्तव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, घायलों में झुमरा निवासी सविता देवी, चतरा निवासी श्याम कुमार सिंह, हजारीबाग निवासी नूरजहां सहित अन्य घायल हो गये.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बढ़ती गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी, 20 अप्रैल से बारिश के आसार

इलाज के दौरान एक यात्री की हुई मौत

घटना के बाद पहुंची कुजू पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को क्रेन के सहारे बाहर निकाला. जिसमें एक यात्री का पैर कटकर अलग हो गया, तो एक यात्री का हाथ और सिर में गंभीर चोटें आयी है. सभी को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. साथ ही तत्काल इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया. वही, पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में कर ओपी ले आयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम लग गया. इधर, इलाज के क्रम में दो और यात्री की मौत की खबर है.

Next Article

Exit mobile version