बरकाकाना : ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल

बरकाकाना : ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल

By SAROJ TIWARY | November 12, 2025 10:33 PM

बरकाकाना. बरकाकाना स्टेशन में बुधवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल हो गया. आरपीएफ पदाधिकारियों ने घायल को रेलवे अस्पताल बरकाकाना पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को सदर अस्पताल, रामगढ़ में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 11447 जबलपूर-हावडा शक्तिपूंज एक्सप्रेस लगभग चार बजे बरकाकाना स्टेशन के प्लेटफॉर्म में आ रही थी. इसी दौरान युवक जोरका हेंब्रम इंजन के आगे कूद गया. चालक ने ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया. तब तक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ उपनिरीक्षक केपी मीना, अमित कुमार, आरक्षी अनंजय कुमार ने पटरी से घायल युवक को उठाया. घायल युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है