बॉलीवुड के इस अभिनेता ने कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए अपना शरीर किया समर्पित, रजरप्पा से है गहरा लगाव

Jharkhand news, Ramagrh news : रामगढ़ जिला के रजरप्पा से गहरा लगाव रखने वाले मॉडल सह बॉलीवुड अभिनेता किशु राहुल ने एक साहसिक कदम उठाया है. अभिनेता किशु ने कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए अपना शरीर समर्पित कर दिया है. अभिनेता किशु के इस निर्णय का रामगढ़ क्षेत्र के लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2020 3:47 PM

Jharkhand news, Ramagrh news : रजरप्पा (सुरेंद्र/शंकर ) : रामगढ़ जिला के रजरप्पा से गहरा लगाव रखने वाले मॉडल सह बॉलीवुड अभिनेता किशु राहुल ने एक साहसिक कदम उठाया है. अभिनेता किशु ने कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए अपना शरीर समर्पित कर दिया है. अभिनेता किशु के इस निर्णय का रामगढ़ क्षेत्र के लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

बताया जाता है कि कोविड-19 के लिए ह्यूमन बॉडी पर ट्रायल के लिए को-वैक्सीन तैयार किया जा रहा है. इसका परीक्षण दिल्ली एम्स में किया जायेगा. इसके लिए कई लोग ट्रायल के लिए अपना शरीर देने को तैयार हैं. किशु राहुल ने यह निर्णय लेकर साहसिक कदम दिखाया है. वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं.

Also Read: Plasma Therapy at RIMS : अब रांची में भी प्लाज्मा थेरेपी से होगा कोरोना के मरीजों का इलाज, इस दिन हेमंत सोरेन करेंगे शुभारंभ
पहले देश है, फिर हम हैं : किशु

बॉलीवुड अभिनेता किशु राहुल ने प्रभात खबर से दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि मेरा शरीर देश के लिए काम आये, इससे बड़े गर्व की बात क्या हो सकती है. पहले देश है, फिर हम हैं. मैंने कोरोना संक्रमण से देश वासियों के बचाव के खातिर अपना शरीर इस परीक्षण में देने का निर्णय लिया हूं.

रजरप्पा से है गहरा लगाव

बता दें कि किशु राहुल का झारखंड सहित रजरप्पा क्षेत्र से गहरा लगाव है. ये रजरप्पा महोत्सव में भाग ले चुके हैं. वे जब भी झारखंड आते हैं, तो मां छिन्नमस्तिके देवी की दरबार जरूर पहुंचते हैं. वे पतरातू सहित कई जगहों में अपनी फिल्म की शूटिंग भी कर चुके हैं.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version