महायज्ञ में बह रही है भक्ति की बयार, श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी
करमा के जतराटांड़ में श्री श्री 1008 हनुमंत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, पैंकी मुंडा टोला में श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा और तिलैया साण्डी ग्राम में श्रीश्री 1008 पंच दिवसीय लक्ष्मीनारायण सह हनुमंत विग्रह प्राण प्रतिष्ठा का तीन अलग अलग महायज्ञ चल रहा है
कुजू. करमा के जतराटांड़ में श्री श्री 1008 हनुमंत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, पैंकी मुंडा टोला में श्री श्री 1008 शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा और तिलैया साण्डी ग्राम में श्रीश्री 1008 पंच दिवसीय लक्ष्मीनारायण सह हनुमंत विग्रह प्राण प्रतिष्ठा का तीन अलग अलग महायज्ञ चल रहा है. इसमें नित्य दिन सुबह से लेकर शाम तक देवी देवताओं आह्वान, पूजा पाठ का अनुष्ठान चल रहा है. जबकि श्रद्धालु पूरे उत्साह भरे उमंग में आस्था की डुबकी लगाने के लिए यज्ञशाला मंडप की परिक्रमा करने में जुटे हैं. वहीं श्रद्धालु भक्ति की बहती बयार का आनंद लेने के साथ मेले का लुत्फ उठा रही हैं. शनिवार को जतराटांड़ में यज्ञाचार्य नरेश पांडेय एवं पंडितो ने यजमान बने. मोहरलाल मुंडा, महादेव मुंडा, जगरनाथ मुंडा, सुखलाल महतो, पारसनाथ महतो सपत्नीक, पैंकी में यज्ञाचार्य रामशरण गिरी जी महाराज, मनीष कुमार पांडेय तथा उनके सहयोगी पंडितों ने यजमान बने बरतू मुंडा, फूलो मुंडा, मनोज मुंडा, सुरेश मुंडा,चूरामन मुंडा, धनेश्वर मुंडा, विकास रविदास सपत्नीक जबकि तिलैया साण्डी में यज्ञ संचालक राकेश कुमार पांडेय, यज्ञाचार्य बालमुकुंद पांडेय आदि यजमान बने. वहीं देर रात्रि जतराटांड़ में सीसीएल के पूर्व चेयरमैन गोपाल सिंह, महाप्रबंधक आरके सिन्हा, पीओ सौंदाडीह रामेश्वर मुंडा, एसटी ओबीसी बृजकिशोर पासवान, पर्यावरण विभाग के प्रशांत बेल्थरिया, जिप सदस्य दयमंती देवी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
