गिद्दी से फरार युवक व लड़की बरामद

गिद्दी पुलिस ने फरार युवक राहुल कुमार गुप्ता व नाबालिग लड़की को बरकट्ठा से बरामद कर लिया है.

By DEEPAK | April 12, 2025 10:20 PM

गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी पुलिस ने फरार युवक राहुल कुमार गुप्ता व नाबालिग लड़की को बरकट्ठा से बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार को हजारीबाग जेल भेज दिया है. नाबालिग लड़की का हजारीबाग में मेडिकल कराया गया है. इसे लेकर लड़की के परिजन ने गिद्दी थाना में एक मामला दर्ज कराया है. जिसमें गिद्दी सी के युवक राहुल कुमार गुप्ता, उसका भाई बबलू गुप्ता, भाभी नाव्या गुप्ता, पिता दिलीप साव, मौसेरा भाई अभिषेक गुप्ता को नामजद आरोपी बनाया गया है. गिद्दी पुलिस ने बताया कि राहुल कुमार गुप्ता गिद्दी की नाबालिग लड़की को लेकर पिछले दो अप्रैल को फरार हो गया था. यहां से भागकर वेदोनों तिलैया-कोडरमा चले गये थे. इसके बाद वे दोनों बरकट्ठा में रह रहे थे. जानकारी मिलने के पश्चात उनदोनों को बरामद कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है