थाना दिवस पर भूमि विवादों को सुलझाने का प्रयास

थाना दिवस पर भूमि विवादों को सुलझाने का प्रयास

By SAROJ TIWARY | November 11, 2025 10:16 PM

रजरप्पा. रजरप्पा थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये लोगों की भूमि से जुड़ी समस्याओं पर सुनवाई की गयी. कार्यक्रम में दुलमी अंचल अधिकारी किशोरी यादव, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, चितरपुर सीआइ अमित कुमार और थाना के एसआइ रंजीत महतो मौजूद थे. अधिकारियों ने कई मामलों को मौके पर ही सुलझाने का प्रयास किया और बाकी मामलों के निपटारे की प्रक्रिया शुरू की. थाना प्रभारी ने बताया कि थाना दिवस अब प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जायेगा. इस दिन क्षेत्र के लोग अपनी भूमि संबंधित समस्याओं का आवेदन थाना परिसर में दे सकेंगे. स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि थाना दिवस से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है