चुटूपालू घाटी में पाइप लदा ट्रेलर पलटा, चालक घायल

चुटूपालू घाटी में पाइप लदा ट्रेलर पलटा, चालक घायल

रामगढ़. चुटूपालू घाटी में रविवार को पाइप लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रेलर पर लदे लोहे के पाइप सड़क पर बिखर गये. ट्रेलर रांची से रामगढ़ की ओर आ रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पहुंची. घायल चालक को ट्रेलर से निकाल कर रामगढ़ सदर अस्पताल भेजवाया. बताया गया कि ट्रेलर (जेएच 02 बीके 9008) रांची से रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान चुटूपालू घाटी में वन विभाग के वॉच टावर के समीप ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे रांची-रामगढ़ मार्ग जाम हो गया. रामगढ़ पुलिस ने सड़क पर गिरे पाइप को हटवाया और यातायात सुचारू कराया. हालांकि, घाटी में वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यातायात को सुचारू रखने के लिए रांची से आनेवाली सड़क पर वाहन के आवागमन को रोक दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SAROJ TIWARY

SAROJ TIWARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >