अरगड्डा क्षेत्र में कोल इंडिया का मना स्थापना दिवस, 47 कर्मियों को मिला पदोन्नति पत्र

अरगड्डा क्षेत्र में कोल इंडिया का मना स्थापना दिवस, 47 कर्मियों को मिला पदोन्नति पत्र

By SAROJ TIWARY | November 1, 2025 10:54 PM

प्रतिनिधि, गिद्दी अरगड्डा जीएम कार्यालय परिसर में शनिवार को कोल इंडिया का 51वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोल इंडिया की उपलब्धियों को याद किया. समारोह में अरगड्डा कोयला क्षेत्र के 47 कर्मियों को पदोन्नति पत्र प्रदान किया गया. समारोह में अरगड्डा महाप्रबंधक संजय कुमार झा ने पदोन्नत कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि कोल इंडिया देश की ऊर्जा जरूरतों की रीढ़ है. इसकी प्रगति में हर कर्मचारियों व अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कर्मियों से टीम भावना व समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया. अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी राजीव कुमार ने भी अपनी बातें रखी. इस अवसर पर अरगड्डा क्षेत्र अधिकारी मनीष अंबष्ठ, कर्मी दुर्गेश सिंह, श्रमिक नेता बैजनाथ मिस्त्री, पुरुषोत्तम पांडेय, एके उपाध्याय, मदन कुमार, मधुसूदन सिंह, कुंजलाल प्रजापति, सत्येंद्र कुमार सहित कई अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है