रोटरी क्लब रामगढ़ का स्थापना दिवस मनाया गया
रोटरी क्लब रामगढ़ का स्थापना दिवस मनाया गया
रामगढ़. रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ ने गांधी चौक स्थित रोटरी हाल में स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ संजय अग्रवाल, विजय कुमार, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश पी अग्रवाल व पूर्व अध्यक्षों ने किया. प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश पी अग्रवाल ने बताया कि क्लब की स्थापना पांच नवंबर 1961 को हुई थी. रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ पिछले 65 वर्षों से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. पूर्व अध्यक्ष व सदस्यों ने केक काट कर एक-दूसरे को बधाई दी. सचिव विजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. मौके पर डीपी सिंह, राहुल जैन, सुरेश बगड़िया, कांता सोबती, नंदू गुप्ता, कमलेश्वर सिंह, संजय जैन, सुरेश, संजय चौधरी, संजीव सिंह संजू, राजेश मोदी, आशीष दास, जेपी सिंह, मदन माहेश्वरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
