Shibu Soren Shradhh Karm Update: शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में शामिल हुए बाबा रामदेव और राजनाथ सिंह, रूपी सोरेन से लिया आशीर्वाद

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध में शामिल होने के लिए देश भर के नेता पहुंच रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी दलों के नेता रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत नेमरा गांव पहुंच रहे हैं. नेमरा शिबू सोरेन का पैतृक गांव है, जहां 5 अगस्त 2025 को उनका अंतिम संस्कार किया गया था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत राज्यसभा सांसद को मुखाग्नि दी थी. शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म पूरे रीति-रिवाज के साथ हेमंत सोरेन ने पूरी की. आज यानी 16 अगस्त को झामुमो के सह-संस्थापक और पार्टी के सर्वोच्च नेता शिबू सोरेन का श्राद्ध भोज हो रहा है, जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं और शिबू सोरेन के श्राद्ध भोज में कौन-कौन लोग शामिल हो रहे हैं, एक-एक अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारे साथ.

By Mithilesh Jha | August 16, 2025 7:08 PM

लाइव अपडेट

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी पहुंचे नेमरा गांव

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. उन्होंने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी. रेवंथ रेड्डी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी विधायक पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की.

योग गुरु स्वामी रामदेव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: योग गुरु स्वामी रामदेव नेमरा गांव पहुंचकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने पहुंचे. बाबा रामदेव ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की.

शिबू सोरेन की स्मृति में विशेष प्रदर्शनी और स्मृति दीर्घा

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: गुरुजी के नाम से प्रख्यात शिबू सोरेन के जीवन और योगदान की स्मृति में एक विशेष प्रदर्शनी और स्मृति दीर्घा भी स्थापित की गयी है. इस प्रदर्शनी में दुर्लभ तस्वीरें, ऐतिहासिक दस्तावेज और उनके राजनीतिक जीवन के प्रमुख पड़ाव प्रदर्शित किये जायेंगे, जिनमें आदिवासी कल्याण और जनसेवा में उनके योगदान पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. श्राद्ध कर्म में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने पहुंच रहे हैं.

3 बड़े पंडालों में खानपान की व्यवस्था

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update:तीन बड़े भोजन पंडालों में खानपान की व्यवस्था की गयी है, जहां पारंपरिक श्राद्ध भोजन और प्रसाद परोसा जायेगा.

नेमरा गांव में दौड़ रहे 300 से अधिक ई-रिक्शा

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के दिन नेमरा गांव में सुविधाजनक आवाजाही के लिए 300 से अधिक ई-रिक्शा निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों और कार्यक्रम स्थल के बीच चलाये जा रहे हैं. 3 बड़े पार्किंग क्षेत्र विकसित किये गये हैं, जिनमें से प्रत्येक में जैव शौचालय बनाये गये हैं. इतना ही नहीं, आगंतुकों की सुविधा के लिए विश्राम स्थल और विशेष पैदल मार्ग भी बनाये गये हैं.

वरिष्ठ अधिकारियों को दिये ये निर्देश

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: वरिष्ठ अधिकारियों को परिवहन, स्वच्छता, भोजन वितरण, स्वास्थ्य सेवा, आवास और जन सुरक्षा जैसी सेवाओं के लिए निर्बाध समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

5 अगस्त से नेमरा गांव में ही हैं हेमंत सोरेन

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 4 अगस्त को नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार 5 अगस्त को नेमरा गांव में हुआ था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता को मुखाग्नि दी थी. तब से हेमंत सोरेन नेमरा गांव में ही हैं.

10 आईपीएस, 60 डीएसपी और 2500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: नेमरा गांव में सुरक्षा के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अधिकारी, 60 पुलिस उपाधीक्षक, 65 निरीक्षक और 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. पुलिस, प्रशासनिक कर्मचारियों और स्वयंसेवकों वाली बहु-एजेंसी टीम प्रभावी भीड़ प्रबंधन, आपातकालीन परिस्थिति और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे कार्यरत रहेंगी.

भीड़ नियंत्रण के लिए नेमरा में नियंत्रण कक्ष

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: नेमरा में संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के प्रबंधन के लिए नेमरा में एक समर्पित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिबू सोरेन के गांव नेमरा पहुंचे

Shibu Soren Shradhh Karm LIVE Update: झारखंड के रामगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में उनके श्राद्ध कर्म के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गयीं हैं. राजधानी रांची से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में होने जा रहे श्राद्ध कर्म में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए हैं.