जिले के 21 स्थानों पर सेवा अधिकार का शिविर आज
जिले के 21 स्थानों पर सेवा अधिकार का शिविर आज
रामगढ़. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत जिले के विभिन्न प्रखंड, नगर परिषद, छावनी परिषद के 21 स्थानों पर 22 नवंबर को शिविर लगाया जायेगा. यह शिविर चितरपुर पंचायत सचिवालय चितरपुर पश्चिमी, पंचायत सचिवालय चितरपुर दक्षिणी, गोला- ऊपरबरगा पंचायत सचिवालय, सरगडीह पंचायत सचिवालय, नावाडीह पंचायत सचिवालय, पतरातू- पंचायत भवन डुडगी, पंचायत भवन चोरधरा, पंचायत भवन बुधबाजार इमलीगाछ, पतरातू- सौंदा पंचायत भवन सीसीएल, मांडू पंचायत सचिवालय कुजू पूर्वी, पंचायत सचिवालय कुजू दक्षिणी, पंचायत सचिवालय कुजू पश्चिमी, पंचायत सचिवालय बसंतपुर, पंचायत सचिवालय इचागडीह, पंचायत सचिवालय आरा उत्तरी, पंचायत सचिवालय आरा दक्षिणी, नगर परिषद के वार्ड तीन पंचायत भवन बोंगाबार, वार्ड चार पंचायत भवन दिगवार, वार्ड पांच पंचायत भवन दिगवार, वार्ड छह रउता हनुमान मंदिर के पास, छावनी (असैनिक) क्षेत्र रामगढ़ वार्ड दो राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलपार (पुरनी मंडप) में 22 नवंबर को शिविर लगाया जायेगा. शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन जमा किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
