गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचना सरकार की पहली जिम्मेदारी :

गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचना सरकार की पहली जिम्मेदारी

By SAROJ TIWARY | November 21, 2025 10:08 PM

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बोरोबिंग पंचायत भवन में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी, विशिष्ट अतिथि सीओ दीपक मिंज, मुखिया बसंती देवी एवं झामुमो के केंद्रीय सदस्य चित्रगुप्त महतो ने किया. विधायक ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की पहली जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र परिवार लाभ से वंचित न रहे. मुखिया ने कहा कि जिन स्टॉलों पर संबंधित पदाधिकारी अनुपस्थित मिलेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा सर्वोपरि है और प्रशासनिक लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी. सीओ ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. संचालन रोजगार सेवक कुमार विवेक सिंह ने किया. ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं को लेकर आवेदन जमा किया. कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया. मौके पर नितिन कुमार, चित्रा सिंह मुंडा, अजय मरांडी, बिनोद करमाली, बिनोद कुमार, मो इरशाद, राजकपूर राम, युगेश महतो, सतीश मुंडा, जगरनाथ बेदिया, अशोक राम बेदिया, मनोज महतो, परीक्षित महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है