243 आवेदन लिये गये, 42 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

243 आवेदन लिये गये, 42 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

By SAROJ TIWARY | November 21, 2025 10:09 PM

मंईयां सम्मान योजना व अबुआ आवास के लिए लोगों की लगी थी ज्यादा भीड़ गिद्दी. सेवा का अधिकार सप्ताह के पहले दिन डाड़ी पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला के वरीय पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रेम कुमार ने किया. इस मौके पर मांडू विधायक निर्मल महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज करने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है. हजारीबाग जिला के वरीय पदाधिकारी प्रेम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की समस्याओं को दूर करने तथा विकास कार्यों को गति देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. डाड़ी बीडीओ अनु प्रिया ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम डाड़ी प्रखंड की सभी पंचायतों में किया जायेगा. आज इसकी शुरूआत की गयी है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से आवेदन लिये जायेंगे और उनकी समस्याएं तत्काल दूर करने की भरपूर कोशिश की जायेगी. अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा ने सरकार के उद्देश्यों को विस्तार से बताया. कार्यक्रम में जिप सदस्य पिंकू देवी, प्रमुख दीपा देवी, उपप्रमुख सुमन देवी, मुखिया लखनलाल महतो ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. संचालन कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी अजीत कुमार तिवारी ने किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के कई स्टॉल लगाये गये थे. आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नया राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र व अन्य कल्याणकारी योजनाओं के 243 आवेदन लोगों से लिये गये. 42 आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, श्यामनाथ वर्मा, प्रकाश कुमार, आशीष कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक पन्ना, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार सिन्हा, फलेंद्र कुमार, राजकुमार लाल, पंचायत सेवक पुष्पा कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है