बैठक में संताली भाषा दिवस मनाने का निर्णय

बैठक में संताली भाषा दिवस मनाने का निर्णय

By SAROJ TIWARY | November 9, 2025 10:28 PM

गिद्दी. ग्रामीणों की बैठक रविवार को सुइयाडीह गांव में हुई. बैठक में संताली भाषा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में इससे संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि संताली भाषा, संस्कृति व परंपरा को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जा रहा है. बैठक में बताया गया कि संताली भाषा दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनजागरण रैली, गीत-संगीत व परंपरागत खेलकूद का आयोजन किया जायेगा. बैठक में संताली भाषा दिवस पर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. बैठक में संरक्षक सोहराय किस्कू, रसका हेंब्रम, मनाराम हेंब्रम, सुनील कुमार किस्कू, धनु टुडू, संदीप किस्कू, संजय टुडू, सीताराम हेंब्रम, जितेंद्र हेंब्रम, बबलू हेंब्रम, गोविंद टुडू, बबलू सोरेन, मोहन, रिमिल किस्कू, विकास टुडू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है