रामगढ़ जिनालय में साध्वी दीदी का किया गया स्वागत

रामगढ़ जिनालय में साध्वी दीदी का किया गया स्वागत

By SAROJ TIWARY | October 29, 2025 11:00 PM

::::दोनों दीदी प्रतिदिन प्रातःकाल आठ बजे से मंगल प्रवचन करेंगी रामगढ़. रामगढ़ स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को संपदा दीदी व अनीता दीदी का आगमन हुआ. आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज की शिष्या सह आचार्यश्री समय सागर की शिष्या संपदा दीदी व अनीता दीदी ने रामगढ़ जिनालय में मंगल प्रवेश किया. रामगढ़ जैन समाज ने सभी का अभिनंदन किया. हजारीबाग शहर में चातुर्मास पूर्ण करते हुए एवं हजारीबाग में धर्म प्रभावना का विस्तार करते हुए दोनों साध्वी दीदी रामगढ़ प्रवास के लिए आयी हैं. मंगल प्रवेश के समय समाज के पदाधिकारी भी मौजूद थे. जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने बताया कि दोनों साध्वी का आगमन रामगढ़ समाज के लिए पावन अवसर है. उन्होंने कहा कि दीदीयों के आने से रामगढ़ की धरा पावन हो गयी है. इनके प्रवास से समस्त रामगढ़ समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलेगा. दोनों दीदीयों ने प्रवचन किया. श्री सेठी ने बताया कि दोनों दीदी प्रतिदिन प्रातःकाल आठ बजे से मंगल प्रवचन करेंगी. उन्होंने इसमें रामगढ़ के सभी धर्मावलंबियों से भाग लेने की अपील की. श्री सेठी ने बताया कि दीदी के सानिध्य में श्री सिद्धचक्रमहामंडल विधान का भी आयोजन होगा. मौके पर समाज के अध्यक्ष राजेंद्र चूड़ीवाल, उपाध्यक्ष राजू पाटनी, ललित गंगवाल, सुशील चूड़ीवाल, सुनील छाबड़ा, ममता गंगवाल, खुशबू चूड़ीवाल, सुनीता चूड़ीवाल, अरुणा जैन, श्रवण जैन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है