ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक में विकास पर विमर्श

ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक में विकास पर विमर्श

By SAROJ TIWARY | November 6, 2025 10:53 PM

गिद्दी. बड़काचुंबा पंचायत सचिवालय में गुरुवार को ग्राम पंचायत समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया राजेंद्र कुमार प्रसाद उर्फ राजू महतो ने की. बैठक में पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास पर चर्चा की गयी. बैठक में मनरेगा, जनवितरण प्रणाली, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. बैठक में मुखिया राजेंद्र कुमार प्रसाद ने कहा कि पंचायत स्तर पर पारदर्शिता व जन भागीदारी से ही विकास संभव है. पंचायत प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया कि हम सभी लोग मिल कर पंचायत को स्वच्छ, शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे. बैठक में मनोज महतो, गुंजन देवी, अंजनी देवी, प्रियंका देवी, मुसर्रत परवीन, रामप्रकाश महतो, मुमताज अंसारी, विवेक कुमार, नरेश रविदास, पूजा कुमारी, दिव्या कुमारी, शीला कुमारी, सुनीता कुमारी, कुसुम देवी, रीना कुमारी, प्रधानाध्यापक संजय कुमार, विजय ओझा, विनोद ठाकुर, संजू देवी, सोनी देवी, सुदामा करमाली, पंकज कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है