समय पर कार्य पूरा कर लक्ष्य को पूरा करें : डीडीसी
समय पर कार्य पूरा कर लक्ष्य को पूरा करें : डीडीसी
राजस्व कार्य, राजस्व संग्रहण व नीलाम पत्र वादों को लेकर समीक्षा बैठक रामगढ़. राजस्व संबंधी कार्यों, राजस्व संग्रहण व नीलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी आशीष अग्रवाल ने की. बैठक में मैनेजर आइटी वेदांत कुमार ने पीपीटी के माध्यम से विभागों द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्यों व अब तक हुई प्राप्तियों की जानकारी दी. राजस्व न्यायालय के पोर्टल व पोर्टल पर आये मामलों की जानकारी भी साझा की गयी. डीडीसी ने सभी विभागों से 2025-26 के लक्ष्य की प्राप्ति की जानकारी ली व समयबद्ध कार्य कर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. नीलाम पत्र वादों व अंचलवार लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने आवश्यकतानुसार नोटिस जारी करने, संबंधित बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करने व ई-रिवेन्यू कोर्ट मामलों में नियमित सुनवाई सुनिश्चित करने को कहा. दाखिल-खारिज, आपसी बंटवारानामा, उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज व भूमि से जुड़े लंबित मामलों के समयबद्ध निष्पादन के लिए भी सभी अंचल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इसके अलावा भूमि दस्तावेजों में सुधार, जमीन मापी, अवैध जमाबंदी रिपोर्टिंग, जीएम लैंड सर्वे व परिशोधन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समय पर निष्पादित करने को कहा. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला स्तरीय अधिकारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
